"अतिथि देवो भव की भावना" से होगा "नमस्ते ओरछा" में पर्यटकों का स्वागत
'नमस्ते ओरछा' उत्सव में आने वाले पर्यटकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव' की भावना के साथ किया जायेगा। इस सिलसिले में ओरछा और निवाड़ी के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों तथा दुकानदारों को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले 'नमस्ते ओरछा' कार्यक्रम में आने वा…